Dehradun
पगड़ी बांधने को लेकर पल्टन बाजार में हुआ विवाद, चले लाठी डंडे….
देहरादून : देहरादून के पल्टन बाजार में शादी की पगड़ी बांधने को लेकर एक विवाद बढ़ गया, जिसके बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि एक-दूसरे पर तलवारें चलाई गईं। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, यह विवाद मोलभाव को लेकर हुआ था, जब कुछ लोग पगड़ी बांधने के लिए कीमत तय कर रहे थे। विवाद इतना बढ़ा कि बीच-बचाव करने आए लोगों ने भी तलवारें निकाल लीं और संघर्ष शुरू हो गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
#Dehradun #PaltanBazar #SwordFight #Dispute #MurderAttempt #Uttarakhand #PoliceAction #Injured #Arrests #Moolbhav #WeddingTraditions #DehradunNews