Pauri
NH-534 कोटद्वार-दुग्गड़ा के बीच सड़क पर जंगली हाथी आने से मची अफरा-तफरी, यात्रियों को दौड़ाया।
कोटद्वार – कोटद्वार-दुग्गड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है। जिससे अब यात्रियों के लिए यह मार्ग सुरक्षित नहीं रहा है। आए दिन सड़क पर हाथियों के आने से कई हादसे हो रहे हैं। इसी कारण 2 दिन पहले एक बाइक सवार की मौत भी हुई थी।

बता दे कि कोटद्वार दुग्गड़ा के बीच सड़क पर पहुंचे तस्कर हाथी ने जमकर उत्पाद मचाया इस दौरान हाथी कई घंटे तक सड़क में घूमता रहा और कहीं बार मुसाफिरों के पीछे दौड़ा जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। तस्कर हाथी को देख लोग भाग खड़े हुए..इस बीच एक कार में सवार परिवार हाथी के डर से अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भागते हुए भी दिखे।