केदारनाथ – एक तरफ जहां 10 मई को विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट खुलने हैं तो वहीं स्थानीय लोगों का विरोध देखने को मिल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा केदारनाथ में उनकी दुकानों को जबरन तोड़ा गया और उनके पुराने भवनों की नींव भी खोदी गई जो कि उनकी भूमिधरी है और मंदिर जाने के मुख्य मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे बनाये गए।
जब स्थानीय जनता ने इसका विरोध किया तो अब प्रशासन ने गड्डो को भरने का कार्य शुरू कर दिया।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने किसके आदेशों पर ये कार्य किया है।
जिसको लेकर सम्पूर्ण केदारसभा ने निर्णय लिया कि 10 मई से पूरी केदारपुरी में शासन प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी और सभी दुकाने होटल बन्द रहेंगे।