Dehradun
चारधाम यात्रा में बिना पंजीकरण नहीं मिलेगी एंट्री, सरकार ने की सख्ती…
देहरादून: आगामी चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब कोई भी आम पर्यटक बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा नहीं कर पाएगा। सरकार ने यात्रा के लिए पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया है और इसके लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
चारधामों के प्रमुख यात्रा मार्गों — सोनप्रयाग, पांडुकेश्वर, हिना और बड़कोट — पर पंजीकरण की सख्त जांच की जाएगी। बिना वैध पंजीकरण के किसी भी यात्री को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मुख्यमंत्री सचिव एवं गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने स्पष्ट किया कि यह अनिवार्यता केवल चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए है। उन्होंने बताया कि अन्य पर्यटक स्थलों जैसे मसूरी, नैनीताल आदि पर जाने वाले पर्यटकों के लिए पंजीकरण अनिवार्य नहीं होगा।
सरकार का यह कदम तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और यात्रा के व्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय रहते पंजीकरण कराकर अपनी यात्रा को सुगम बनाएं।
#CharDhamYatra #MandatoryRegistration #PilgrimageCheckpoints #UttarakhandGovernment #TouristGuidelines