Dehradun

लाइन में लगने से मिलेगी राहत, देहरादून में ग्रीन एटीएम से होगा राशन वितरण…

Published

on

देहरादून: अब उपभोक्ताओं को सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों पर घंटों लाइन में लगने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। जिला पूर्ति कार्यालय ने जिले में चार ग्रीन अनाज एटीएम स्थापित किए हैं, जिनका ट्रायल सफल रहा है। इन एटीएम का उद्देश्य राशन वितरण प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाना है।

ग्रीन एटीएम की क्षमता एक दिन में 30 क्विंटल गेहूं और चावल वितरण करने की है। इन एटीएम से राशन लेने में घटतौली की कोई शिकायत नहीं होगी, क्योंकि यह पूरी प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड है। राशन कार्ड का नंबर दर्ज करते ही उपभोक्ता के सभी विवरण स्वचालित रूप से सामने आ जाएंगे।

जिला पूर्ति कार्यालय ने देहरादून, ऋषिकेश, सहसपुर और विकासनगर में इन ग्रीन एटीएम को लगाया है। इस प्रक्रिया का ट्रायल पूरा होने के बाद अब इन एटीएम का विधिवत संचालन शुरू किया जाएगा।

डीएसओ केके अग्रवाल ने बताया कि ग्रीन एटीएम की मदद से राशन वितरण प्रक्रिया काफी तेज होगी। एक एटीएम एक घंटे में पांच क्विंटल राशन वितरित कर सकता है, जबकि मैन्युअल तरीके से एक क्विंटल राशन वितरित करने में तीन घंटे तक लग जाते थे।

एटीएम में राशन वितरण की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटर के माध्यम से होगी। इसमें राशन कार्ड का विवरण दर्ज करते ही उपभोक्ता को राशन की पूरी जानकारी मिल जाएगी, साथ ही वजन भी मशीन के द्वारा निर्धारित होगा। इस सिस्टम के माध्यम से राशन विक्रेताओं को भी कई फायदे होंगे, जैसे बिजली बिल का भुगतान और माह में हुए राशन वितरण की रिपोर्ट जिला पूर्ति कार्यालय को देने की जिम्मेदारी।

#RationATM #GreenATM #RationDistribution #Dehradun #FairDistribution

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version