Crime
जसपुर नगर में चोरों का बोल-बाला, एक के बाद एक संस्थान के उड़ा रहे AC , पुलिस को दे रहे खुली चुनौती।
जसपुर – खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र से है जहां दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा होता नजर आ रहा है। हलाकि पुलिस चोरों को गिरफ्तार भी कर रही है…लेकिन वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही। इस बीच एक और मामला जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सामने आया…जहां चोरों ने एक बार फिर AC पर हाथ साफ किया है। इसके साथ एक नहीं बल्कि तीन-तीन AC के पाइप को भी काटकर ले गए है। और हजारों का नुकसान कर गये।
घटना की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक धीरेन्द्र मोहन गहलोत ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी है। इसके साथ ही अधीक्षक ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की यह कोई पहली घटना नही बल्कि इससे चार-पांच माह पूर्व चोरों ने अस्पताल को निशाना बनाते हुए ऐसी के उपकरणों को चुरा ले गए थे जिनका आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया…शायद इसीलिए चोरों के हौसले दबंग होते नजर आ रहे हैं।