चमोली – सीमांत जिला चमोली के दुरस्त विकासखण्ड नागनाथ पोखरी मुख्यालय पर एक ही रात में सड़क पर बिछाया हुवा डामर उखड़ गया। लोक निर्माण विभाग पोखरी के प्रवेश द्वार बिनायक धार में कल रात को लोक निर्माण विभाग द्वारा डामरीकरण का कार्य किया गया जो आज सुबह ही उखड़ गया। जिसको लेकर विभाग और जन प्रतिनिधियों की घोर लापरवाही और घटिया सामग्री का प्रयोग करने को लेकर स्थानीय लोगों मे आक्रोश व्याप्त है।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि बद्रीनाथ विधायक और उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष का यह गृह क्षेत्र है साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, बद्री केदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष ,विधानसभा अध्यक्ष का ससुराल, नागनाथ पोखरी की ब्लॉक प्रमुख का गृह क्षेत्र और नगर पंचायत अध्यक्ष का गृह क्षेत्र है। इन तमाम जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र होने के बावजूद भी मुख्यालय की सड़कों के ये हाल है तो दुरस्त क्षेत्रों की सड़कों की कितनी बुरी स्थिति होगी। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
वहीं व्यापर संघ पोखरी द्वारा विभाग को सड़क ठीक करने की चेतावनी दी है। कहा कि यदि ये सड़क ठीक नही की गई तो विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा।
वही इस बीच अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय कुमार सिन्हा का कहना है कि इस कार्य को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा