Dehradun
EVM मशीन पर सवाल खड़े करने वालो की अब खैर नही बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव आयोग करेगा बड़ी कार्रवाई।
देहरादून – मतदान में इस्तेमाल होने वाली वाली EVM मशीन पर सवाल खड़े करने वालो की अब खैर नहीं है। यदि आप EVM पर सवाल खड़े करेंगे तो आप पर बड़ी क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है। यह बात हम नही बल्कि भाजपा सरकार के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कह रहे है। उन्होंने कहा कि उनको ऐसी जानकारी मिल रही है कि, यदि अब कोई EVM पर सवाल खड़े करेगा उन पर चुनाव आयोग बड़ी कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार की हताशा को दर्शाने के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े करती। जहां वे जीतते हैं वहां EVM सही और जहां हारते हैं वही EVM खराब हो जाती है। यदि ईवीएम खराब थी तो पिछली बार राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में कांग्रेस कैसे जीती। जनता इस जुमले को समझ चुकी है अध्यक्ष ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कांग्रेस अपनी हार को स्वीकार करने की क्षमता रखें।

कांग्रेस ने उठाए थे EVM पर सवाल
हाल ही में पांच राज्यों के सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। उत्तराखंड पीसीसी चीफ करन माहरा ने कहा था कि जब वैलेट पेपर के नतीजे निकल थे तब बड़े पैमाने पर एक पार्टी की जीत हो रही थी। जैसे ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से नतीजे खुलना शुरू हुए वैसे ही दूसरी पार्टी बड़े अंतर से जितने लगी। उन्होंने कहा कि बेल्ट पेपर से वोट देने वाले दूसरे प्लानेट (दूसरी दुनियां) से नहीं आए थे। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोट देने वाले भी इसी देश के थे और वैलेट पेपर से वोट देने वाले भी। करन माहरा ने आगे कहा कि जिन देशों ने ईवीएम का निर्माण किया है। वह वैलेट पेपर से चुनाव करा रहे है जबकि हम ईवीएम से। कहा कि यदि निष्पक्ष चुनाव कराना है तो ईवीएम को हटाना होगा।