Crime
गृह प्रवेश की बधाई लेने किन्नर के वेश में पहुंचे तीन युवक, एक गिरफ्तर
देहरादून: पटेलनगर की साईं लोक कॉलोनी में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गृह प्रवेश की बधाई लेने पहुंचे कुछ लोगों पर स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी।
जानकारी के मुताबिक, साईं लोक कॉलोनी में एक नए मकान के गृह प्रवेश के मौके पर चार लोग पहुंचे थे। इनमें दो युवक किन्नर के वेश में थे, एक असली किन्नर था और उनके साथ एक ढोल वाला भी था। मकान मालिक से ये लोग पैसों की मांग कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनकी हरकतों पर शक जताते हुए पुलिस को फोन कर दिया।
पटेलनगर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही तीन लोग भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से केवल ढोल बजाने वाले युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान यासीन निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फरार हुए तीनों युवक उसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिनमें से दो युवक किन्नर के वेश में थे। पुलिस अब उनके बारे में जानकारी जुटा रही है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ये लोग किसी ठगी या जबरन वसूली की नीयत से कॉलोनी में पहुंचे थे, या फिर वाकई सिर्फ बधाई मांगने आए थे। पूछताछ और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।