Breakingnews
आज ड्रोन पायलट संस्थान का निरीक्षण करेगी DGCA टीम, यहां से मिले सर्टिफिकेट होंगे देशभर में मान्य…..
बृहस्पतिवार को डीजीसीए की टीम राज्य के पहले ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण करने के लिए देहरादून पहुंचेगी। टीम IT पार्क में मौजूद आईटीडीए परिसर का दौरा करेगी और इस दौरान आईटी सचिव नितेश झा से मुलाकात भी प्रस्तावित है। यह संस्थान राज्य सरकार द्वारा ड्रोन तकनीक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया जा रहा है।
डीजीसीए से मान्यता मिलने के बाद यहां के सर्टिफिकेट पूरे देश में मान्य होंगे। जो युवाओं के लिए बेहतर अवसर बनेगा।डीजीसीए की टीम यहां पहुंचकर ये देखेगी कि उनके मानकों के हिसाब से प्रशिक्षण संस्थान कितना बेहतर है। टीम इसमें कुछ बदलाव के सुझाव भी दे सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी साल से आईटीडीए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कर देगा।
यहां से युवा ड्रोन संचालन का कोर्स कर सकेंगे। इसके लिए डीजीसीए से मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र मिलेंगे। ये प्रमाण पत्र पूरे देश में कहीं भी रोजगार, स्वरोजगार में काम आएगा। आईटीडीए की निदेशक एवं अपर सचिव आईटी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि वैसे तो पहले से ही ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है लेकिन वे इसका कोई मान्य सर्टिफिकेट नहीं देते हैं।