जोशीमठ/चमोली – राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ नीति मलारी मोटर मार्ग तमक नाला पर मालवा आने के कारण यातायात बाधित।
देर रात से बंद पड़ी है राष्ट्रीय राजमार्ग नीति मलारी मोटर मार्ग तमक नाला के पास।
दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार, जाम।
संबंधित विभाग की मशीन पहुंची घटनास्थल पर।
राष्ट्रीय राजमार्ग नीति मलारी मोटर मार्ग पर संबंधित विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद।
मुख्य सड़क खोलने में लग सकता है थोड़ा समय।
देर रात से हो रही है मूसलाधार बारिश से रास्ता खोलने में आ रही परशानी।
रात से ही लगातार पहाड़ों में हो रही है बारिश।