Tehri Garhwal

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास कल सुबह तीन घंटे के लिए यातायात रहेगा बंद

Published

on

देवप्रयाग (टिहरी): ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के पास गुरुवार सुबह यातायात तीन घंटे के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। यह बंद सुबह 5 बजे से 8 बजे तक रहेगा। इस दौरान सड़क के ऊपर मौजूद दो बड़े और खतरनाक पत्थरों को ब्लास्टिंग के जरिए हटाया जाएगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के बाद से ही तोताघाटी क्षेत्र में सड़क के ऊपर ये दो विशाल पत्थर विभाग के लिए चिंता का विषय बने हुए थे। विभाग ने इन्हें सुरक्षित तरीके से हटाने के प्रयास पहले भी किए..लेकिन ट्रीटमेंट तकनीक से समाधान नहीं निकल पाया। अब इन पत्थरों को ब्लास्टिंग करके हटाने का फैसला लिया गया है।

सहायक अभियंता ललित बेंजवाल ने बताया कि बारिश के दौरान पत्थरों के गिरने का खतरा बढ़ गया था…इसलिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया जा रहा है। ब्लास्टिंग का समय सुबह के कम ट्रैफिक वाले घंटों को ध्यान में रखकर तय किया गया है। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर का यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।

 

 

 

#RishikeshBadrinathHighway #TotaghatTrafficClosure #RockBlastingWork

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version