Dehradun
9 नवंबर को देहरादून में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें घर से बाहर
9 नवंबर को रजत जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) शिरकत करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 9 नवंबर का ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया गया है।
9 नवंबर को PM मोदी होंगे दून में
नौ नवंबर को पीएम मोदी देहरादून आएंगे और जत जयंती के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति के मद्देनजर दून पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्था चाक चौबंद की है। लिहाजा इसके लिए ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया गया है।
देवभूमि रजत उत्सव हेतु ट्रैफिक प्लान
दिनांक – 09/11/25
स्थान- F.R.I, देहरादून pic.twitter.com/hH2IFnWXmM— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) November 7, 2025
घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ट्रैफिक प्लान
बता दें कि 9 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम स्थल एफआरआई के 500 मीटर के दायरे को जीरो जोन घोषित किया गया है। इस दौरान यहां सामान्य वाहन उस दायरे में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इसलिए नौ नंबर को घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें।