Accident
दर्दनाक हादसा: चार वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर मौत, पिता ने अस्पताल में तोड़ दिया दम !
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के नौगांव में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और उसकी चार वर्षीय बच्ची की जान चली गई। देहरादून मोटर मार्ग पर बस की चपेट में आने से यह हादसा हुआ, जिसमें बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक बस जो नौगांव से देहरादून जा रही थी, लगभग एक किलोमीटर आगे पहुंचने पर सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल बैंड पर मुड़ने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार बस के पिछले हिस्से से टकरा गया, जिससे बच्ची टायर के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद बच्ची के पिता को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर चौकी में बैठाकर पूछताछ शुरू कर रही है।
#Roadaccident, #Fatheranddaughterdeath, #Buscollision, #Dehradunmotorroute, #Fatalcrash