Dehradun
निर्माणाधीन बिल्डिंग में दर्दनाक हादसा: चौथी मंजिल से गिरकर दो मजदूरों की मौत….
देहरादून – एसजीआरआर तालाब स्कूल के निर्माणाधीन भवन की चौथी मंजिल पर शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब लेंटर डालने के दौरान सीमेंट-कंक्रीट मशीन का पाइप अचानक फट गया और उसकी चपेट में आकर तीन मजदूरों में से दो नीचे गिर गए।
मृतकों की पहचान विनोद (निवासी – गोलबोसी, लखीमपुर खीरी, यूपी) और सियाराम (नेपाल मूल) के रूप में हुई है। तीसरे मजदूर राजकुमार (लखीमपुर खीरी) का इलाज फिलहाल श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा है।
घटना उस समय हुई जब दीपक बंसल और अनिल नामक ठेकेदारों की देखरेख में निर्माण कार्य चल रहा था। लेंटर में मिश्रण डाल रही मशीन का पाइप फटने से तीनों मजदूरों को जोरदार झटका लगा, जिसमें दो मजदूर चौथी मंजिल से नीचे गिर गए और एक दूर जाकर गिरा। सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक विनोद की पत्नी अनारकली की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने ठेकेदार दीपक बंसल और अनिल के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और देखा जा रहा है कि क्या मशीन का पाइप खराब था या समय पर निरीक्षण नहीं हुआ था।
पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि यदि ठेकेदारों की लापरवाही साबित होती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
#ConstructionAccident #WorkerDeath #PipeBurst #NegligenceCase #BuildingMishap