Accident
हरिद्वार में दर्दनाक हादसा: ट्रक-बाइक की टक्कर में दंपत्ति की मौके पर मौत
हरिद्वार/बहादराबाद: हरिद्वार के बहादराबाद हाईवे पर शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की टक्कर लगते ही पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान दीपक और उनकी पत्नी कमलेश के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के सादपुर रोहाना कला गांव के रहने वाले थे, लेकिन ज्वालापुर के लाल मंदिर के पास अपने निजी मकान में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे के समय वे किसी काम से रुड़की की ओर जा रहे थे।
हादसे के बाद मचा हड़कंप
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इधर, ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया
बहादराबाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
एक झटके में टूटा पूरा संसार
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दीपक और कमलेश एक शांत स्वभाव का दंपत्ति था। कुछ ही साल पहले उन्होंने ज्वालापुर में अपना घर बसाया था। अब एक सड़क हादसे ने उनके पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।