Haridwar

हरिद्वार में दर्दनाक हादसा: होटल के कमरे में लगी आग, राजस्थान के युवक की जलकर मौत !

Published

on

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित भोला गिरी रोड के एक होटल में अचानक आग लग गई। इस हादसे में होटल के एक कमरे में ठहरे युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई, लेकिन तब तक युवक आग की लपटों में पूरी तरह घिर चुका था। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू तो पाया, लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका।

मृतक की पहचान हुई

मृत युवक की पहचान 25 वर्षीय मोहित काशनीया, पुत्र कैलाश काशनीया, निवासी मेड़ता रोड, नागौर (राजस्थान) के रूप में हुई है। मोहित वर्तमान में पंजाब के भटिंडा में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था और कुछ दिन पहले ही हरिद्वार आया था।

होटल में मचा हड़कंप

घटना की खबर मिलते ही होटल और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ समझने तक का मौका नहीं मिला।

अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि कमरे की फॉरेंसिक जांच करवाई जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

नगर कोतवाली पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह हादसा किसी लापरवाही या साजिश का नतीजा तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version