Accident

मसूरी में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत, एक ने कूदकर बचाई जान…

Published

on

मसूरी: उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। ताजा मामला मसूरी-देहरादून मार्ग का है, जहां बुधवार देर रात गलोगी पावर हाउस के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून निवासी तीन युवक मसूरी घूमने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गलोगी पावर हाउस के पास वाहन चालक का नियंत्रण कार से हट गया और कार सीधे खाई में गिर गई। कार में सवार मेजर अंशुमान त्रिखा ने समय रहते कार से छलांग लगाकर जान बचाई और तुरंत अपने मोबाइल से सरकारी फोन पर व्हाट्सएप कॉल कर पुलिस को हादसे की सूचना दी।

हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। सीओ मसूरी मनोज असवाल के नेतृत्व में यह अभियान रात 1 बजे से सुबह तक चला। अंधेरा और खाई की गहराई रेस्क्यू में बड़ी बाधा बने, लेकिन टीमों ने अथक प्रयासों से दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला।

फायर ऑफिसर धीरज ने बताया कि शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों की पहचान सौरभ त्रिखा (पुत्र सुभाष त्रिखा) और कार्तिक त्रिखा (पुत्र स्व. कैलाश त्रिखा), निवासी सेवक आश्रम रोड, देहरादून के रूप में हुई है।

प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण वाहन की तेज गति और अनियंत्रण बताया जा रहा है। इस दुखद हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने यात्रियों से पहाड़ी रास्तों पर वाहन सावधानीपूर्वक चलाने और नियमों का पालन करने की अपील की है।

#Mussoorieroadaccident #Car allsintogorge #DehraduntoMussooriecrash #SDRFrescueoperation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version