रुड़की : मंगलवार को रुड़की में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव से पाड़ली गुर्जर जा रही एक बरात की कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है, जब टांडा भनेड़ा से गुलशेर और अरशद समेत दो अन्य युवक बरात में कार से पाड़ली गुर्जर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार मंगलौर और सालियर के बीच हाईवे पर पहुंची, अचानक कार अनियंत्रित हो गई और पलटते हुए डिवाइडर के पास जाकर रुकी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर राहगीर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की भेजा। जहां डॉक्टरों ने गुलशेर और अरशद को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो युवकों की हालत गंभीर थी, जिन्हें तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई। शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। युवक के परिवार में कोहराम मच गया, और पूरी बारात में शोक की लहर दौड़ गई।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हादसा हाईवे पर कार के अनियंत्रित होने के कारण हुआ है।
#RudkiAccident #Mangalore #TandaBhandera #Barat #CarAccident #FatalAccident #RoadSafety #HighwayAccident #UttarakhandNews #TragicIncident #CrashVictims #CivilHospitalRudki #FamilyTragedy #HighwaySafety #RoadCrash #UttarakhandPolice #AccidentNews #WeddingTragedy #EmergencyResponse #PublicSafety #Postmortem