Accident

देवप्रयाग के पास दर्दनाक हादसा: नदी में गिरी कार, शादी में जा रहे पांच लोगों की मौत !

Published

on

ऋषिकेश: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। भल्ले गांव के पास एक कार के 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा जाने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब एक परिवार फरीदाबाद और रुड़की से गौचर (चमोली) में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर सीधे नदी में गिर गई।

सूचना मिलते ही तहसीलदार सूरजपाल सिंह रावत, थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

कार के ऊपर फंसी गंभीर घायल महिला अनीता देवी (45) पत्नी मदन सिंह नेगी को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया। महिला ने कार में सवार अन्य लोगों की जानकारी दी, जिसके बाद नदी में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया।

मृतकों की पहचान:

  1. सुनील गुंसाई (44) – पुत्र होशियार सिंह

  2. मीना गुंसाई (40) – पत्नी सुनील गुंसाई

  3. धैर्य गुंसाई (14) – पुत्र

  4. सुजल गुंसाई (12) – पुत्र

  5. आदित्य नेगी (16) – पुत्र मदन सिंह नेगी, निवासी दुर्गा कॉलोनी, रुड़की

थाना प्रभारी के अनुसार, सुनील गुंसाई स्वयं कार चला रहे थे। रुड़की से उनकी पत्नी की बहन अनीता देवी और भांजा आदित्य भी साथ में थे।

राफ्टिंग बोट की मदद से सभी शवों को मुल्यागांव लाया गया और वहां से पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट भेजा गया। राहत कार्य में कीर्तिनगर और हिंडोलाखाल थानों की टीम ने भी सहयोग किया।

#CarFallsinRiver #DevprayagAccident #WeddingJourneyTragedy #FamilyKilledinCrash #UttarakhandRoadMishap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version