Accident
सालियर चौकी के पास दर्दनाक हादसा, डंपर की टक्कर से युवक की गयी जान, पत्नी-बच्ची गंभीर घायल !
रुड़की: रुड़की में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और सात साल की बच्ची को हल्की चोटें आईं। यह घटना लंढौरा क्षेत्र के गांव गाधारोना के पास हुई, जब कय्यूम (28) अपनी पत्नी और बच्ची के साथ बाइक से सहारनपुर रिश्तेदारी जा रहा था।
डंपर चालक ने गलत दिशा से आकर बाइक को टक्कर मारी और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायल महिला और बच्ची को सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया, जहां महिला को गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में चालक की तलाश की जा रही है।
इस हादसे के कारण हाईवे पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा, जिसे पुलिस ने डंपर और बाइक को हटवाकर खुलवाया।