Accident

दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर, छह छात्रों की मौत, एक घायल !

Published

on

देहरादून – उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह हादसा ओएनजीसी चौक के पास हुआ, जब एक ट्रक ने इनोवा कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह फंसे गए।

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों को निकालकर उन्हें दून अस्पताल और महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा।

हादसे में मरने वाले सभी लोग छात्र थे, जिनमें कुछ छात्राएं भी शामिल थीं। मृतकों में से कुछ दिल्ली और कुछ हिमाचल प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है।

दून अस्पताल में कुल पांच शव पहुंचे, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष छात्र थे। तीन शवों को मोर्चरी में रखा गया, जबकि अन्य शव को इंद्रेश अस्पताल भेजा गया क्योंकि दून अस्पताल में शव रखने की जगह नहीं बची थी।

घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बारे में सूचना मिलते ही एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

 

 

Advertisement

 

 

 

 

Dehradun accident, Truck-Innova collision, Student deaths, ONGC chowk accident, Road crash fatalities

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version