Accident
रामनगर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, अज्ञात कार चालक ने ट्रांसपोर्टर को मारी टक्कर, मौत !
रामनगर: देर रात नेशनल हाईवे 309 रामनगर-काशीपुर मार्ग पर ग्राम चिलकिया के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक ट्रांसपोर्टर अफगान अली (24) को अज्ञात कार चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर फैल गई और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक अफगान अली उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला के बीरापुर खीरी का निवासी था। अफगान अली गेहूं लेकर रामनगर के चिलकिया स्थित एक राइस मिल आ रहा था, लेकिन रात होने के कारण गेहूं नहीं उतर सका। तब उसने अपनी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया और स्वयं भी वहीं खड़ा हो गया। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अफगान अली को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस हादसे में शामिल कार चालक की तलाश जारी है।
मृतक के परिजनों ने पुलिस से हादसे के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और न्याय की गुहार लगाई है।