गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रशिक्षकों ने कोटद्वार में किसानों को दिया प्रशिक्षण, पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन के बारे में दी जानकारी।
कोटद्वार – आज दिनाँक 24-05-24 को राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र कोटद्वार में गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पन्तनगर से सब्जी विज्ञान विभाग द्वारा आये प्रशिक्षकों डॉ० धीरेन्द्र सिंह, डॉ० वी० पी० सिंह डॉ० एस० के० मौर्या द्वारा गुणवत्तायुक्त सब्जी उत्पादन में सुनियोजित खेती का महत्व विषय पर कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन, सब्जी में लगने वाली कीट/ व्याधि के प्रकार एवं उनकी रोकथाम के सम्बन्ध में कृषकों को जानकारी प्रदान की गयी,
प्रशिक्षण में उद्यान विशेषज्ञ कोटद्वार प्रभाकर सिंह द्वारा कृषकों को उघान सम्बन्धित एवं विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी, प्रशिक्षण में प्रधानाचार्य खाद्य विज्ञान केंद्र एस. के. नवानी , अपर उधान अधिकारी नेहा रावत, उद्यान सहायक तेजपाल सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहें।