मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज Travis Head ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में लगातार दो शतक लगाकर अपनी फॉर्म को साबित किया है। हालांकि, ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के पिछले टेस्ट में हेड कुछ असहज दिखाई दिए थे, जिसके बाद उनके अगले टेस्ट में खेलने को लेकर कई सवाल उठने लगे थे।
ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए Travis Head लड़खड़ाते हुए नजर आए थे। इसके बाद मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले हेड ने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था, जिससे इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या वह अगले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं।
ब्रिस्बेन टेस्ट के पांचवे दिन भी Travis Head मैदान पर नहीं उतरे थे। हालांकि, Travis Head ने टेस्ट के बाद कहा था कि उन्हें केवल हल्का दर्द महसूस हो रहा है और वह 26 दिसंबर को होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी करेंगे।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, Travis Head मंगलवार को अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश करेंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अभ्यास सत्र ‘वैकल्पिक’ था। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच ने भी भरोसा जताया कि Travis Head बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलेंगे।
#TravisHead #BorderGavaskarTrophy #AustraliaCricket #BoxingDayTest #CricketNews #TestCricket #SportsUpdate #CricketInjury #TravisHeadFitness #Australia #CricketFans #BrisbaneTest #MelbourneTest #Cricket #AUSvsIND #BGT2024