Uttarakhand

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद को नहीं डाल पाएंगे वोट, जानिए अन्य भाजपा नेता कहा करेंगे अपना मतदान।

Published

on

देहरादून – हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद को वोट नहीं डाल पाएंगे। दरअसल, मतदाता सूची में उनका नाम टिहरी लोकसभा क्षेत्र में दर्ज है। वह डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास में रहते हैं। इसी तरह हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी टिहरी लोस क्षेत्र में ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी भी अपने पैतृक गांव नकोट में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) गढ़ी स्थित शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज में सुबह 8.30 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मतदान करने के लिए खटीमा पहुंच गए हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बदरीनाथ के पोखरी ब्लाक में स्थित थाला गांव में मतदान करेंगे। त्रिवेंद्र डिफेंस कॉलोनी स्थित डीएवी स्कूल में बने मतदेय स्थल में वोट डालेंगे। डॉ. निशंक हाथी बड़कला स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मतदान करेंगे। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल देहरादून के लक्ष्मण चौक गुरु रोड स्थित स्टेपिंग स्टोन स्कूल स्थित पोलिंग बूथ में दोपहर 12 बजे मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत खिर्सू ब्लॉक जिला पौड़ी के प्राथमिक विद्यालय नौगांव बूथ नंबर एक पर वोट देंगे, जबकि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में अटल उत्कृष्ट आदर्श राजकीय इंटर कालेज सोमेश्वर में मतदान करेंगी। वहीं, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी मसूरी विधानसभा क्षेत्र में नेशविला रोड पर पथरियापीर सामुदायिक भवन बूथ नंबर 69 पर मतदान करेंगे।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ में वोट डालेंगे। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी सितारगंज स्थित अपने बूथ पर वोट करेंगे। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल के प्राथमिक विद्यालय सेडियाखाल बूथ पर मतदान करेंगे।

भाजपा प्रत्याशी यहां डालेंगे वोट
अजय भट्ट, जरूरी बाजार, रानीखेत, अजय टम्टा, दुगालखोला, अल्मोड़ा, माला राज्य लक्ष्मी शाह, नरेंद्र नगर।

 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version