Rishikesh
जाम से परेशान युवक ने विधायक की गाड़ी पर चढ़कर किया हंगामा, पढ़िए ख़बर….
ऋषिकेश – नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या सुबह से ही त्रिवेणी घाट पर पूजा-अर्चना और स्नान के लिए पहुंच रहे…जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। भीड़-भाड़ के बावजूद पुलिस ने चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई, जिससे वाहनों की आवाजाही जारी रही और पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने में परेशानी हुई।
करीब साढ़े आठ बजे जाम से परेशान एक युवक ने हंगामा शुरू कर दिया और एक वाहन की छत पर चढ़ गया, जिस पर विधायक की प्लेट लगी हुई थी। इस वाहन में केवल चालक मौजूद था। पुलिस ने बाद में युवक को उतारकर चौकी ले गई। बताया जा रहा है कि यह वाहन पौड़ी जनपद के किसी विधायक का है।
Troubled, traffic, jam, young man, created, ruckus, climbing on the MLA’s car,Triveni Ghat, uttarakhandpolice, rishikesh, uttarakhand