रुड़की: हरिद्वार-मंगलौर बाईपास पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से ट्रक हाईवे किनारे खाई में पलट गया। हादसे में चालक आकाश पाल और परिचालक विशाल पाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरनगर से सिडकुल बहादराबाद जा रहा ट्रक जैसे ही मंगलौर के नगला इमरती गांव के पास एक ढाबे के सामने पहुंचा, चालक अचानक ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा और वह खाई में पलट गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में एक घंटे की मशक्कत:
दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रक का केबिन खोलकर दोनों घायलों को बाहर निकाला। दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट के अनुसार, हादसा नींद की झपकी के कारण हुआ था।
#TruckAccident, #KedarnathBypass, #DriverDrowsiness, #RescueOperation, #SeriousInjuries