Accident
चावल से भरा ट्रक देवप्रयाग के पास खाई में गिर, चालक की मौत।
श्रीनगर/पौड़ी – सितारगंज से गल्ला गोदाम श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल का चावल लेकर आ रहा एक ट्रक एनएचपीसी मोड देवप्रयाग के पास खाई में गिर गया। हादसे में चालक की जान चली गई।
सोमवार सुबह हादसे की सुचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। चालक जगजीत सिंह (37) निवासी हरदासपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश की मौके पर मौत हो चुकी थी। एसडीआरएफ ने शव बाहर निकाला। चालक के परिजनों को सुचना दे दी गयी है।