Accident
उत्तरकाशी में दो बसों की आमने-सामने भिडंत , 3 गंभीर रूप से घायल…
उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाइवे पर लाखामंडल तिराहे के पास मंगलवार को दो बसों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 12 लोग घायल हो गए। घायलों में से 9 लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना में घायल 3 गंभीर व्यक्तियों को सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों को मौके पर ही उपचार प्रदान किया गया।
डामटा चौकी इंचार्ज (SI) रतन सिंह बिष्ट से मिली जानकारी के अनुसार, बड़कोट से देहरादून जा रही रोडवेज बस (UK07PA 2489) और देहरादून से गंगटाड़ी जा रही प्राइवेट बस (UK07PA3232) के बीच लाखामंडल तिराहे पर ड्राइवर साइड से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में प्राइवेट बस के चालक बबली (पुत्र नामालूम, डाकपत्थर, कोतवाली विकासनगर), बिजी (पुत्र हुकम सिंह, चपटाड़ी, तहसील पुरोला) और गीता चौधरी (पुत्री मन बहादुर, बड़कोट, उत्तरकाशी) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एंबुलेंस से नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने दोनों बसों को साइड में करवाकर यातायात सुचारु किया। डामटा पुलिस टीम में एएसआई अमर सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में जुटे।