Pauri
दिनदहाड़े सड़क पर घूम रहे दो गुलदार, पौड़ी के इस रूट पर अब खतरे का साया
पौड़ी: शहर के शांत और लोकप्रिय वॉकिंग ट्रैक कहे जाने वाले कंडोलिया-टेका मोटर मार्ग पर मंगलवार को एक चौंकाने वाला नज़ारा देखने को मिला। जहा दो गुलदार दिन के उजाले में सड़क किनारे बेखौफ घूमते नजर आए। यह दृश्य कार में सवार कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया…जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जहां यह इलाका अब तक सैर-सपाटे और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता था वहीं अब वन्यजीवों की खुलेआम मौजूदगी से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। रोज सुबह-शाम यहां वॉक पर आने वाले लोग अब इस रास्ते से गुजरने में हिचकिचा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों गुलदार कुछ देर तक सड़क किनारे चहलकदमी करते रहे और फिर वापस जंगल की ओर लौट गए। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इस मोटर मार्ग पर रात के समय गुलदारों की हलचल देखी जा चुकी है..लेकिन अब इनका दिन में आना खतरे की घंटी है।
स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और क्षेत्र में निगरानी के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है। खास तौर पर रात के समय दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह रास्ता और भी जोखिमभरा हो गया है।
यह मार्ग घने जंगलों से घिरा हुआ है और यहां बने व्यू प्वाइंट्स से पर्यटक हिमालय की बर्फीली चोटियों का आनंद लेने आते हैं। ऐसे में दिन के उजाले में भी गुलदारों की मौजूदगी पर्यटन और स्थानीय जीवन दोनों के लिए चुनौती बन सकती है।
वन विभाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में वन्यजीवों की गतिविधियां पहले भी देखी जाती रही हैं…लेकिन दिन में गुलदार का दिखना निश्चित ही चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त बढ़ाएगी ताकि लोगों में डर का माहौल न रहे।