Crime

महिला कोच में दो लोगों को यात्रा करना पडा भारी, आरपीएफ टीम चेकिंग के दौरान पकड़ा।

Published

on

रुड़की – एक ट्रेन के महिला कोच में यात्रा करना, दो लोगों को भारी पड़ गया। रेलवे सुरक्षा बल रुड़की टीम ने चेकिंग के दौरान दोनों पुरुष यात्रियों को पकड़ लिया। दोनों यात्रियों का चालान कर दिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल रुड़की चौकी प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि देहरादून-सहारनपुर स्पेशल एक्सप्रेस के रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर आरपीएफ टीम चेकिंग कर रही थी।

चेकिंग के दौरान जब टीम ट्रेन के महिला कोच में पहुंची तो वहां दो पुरुष यात्री बैठे मिले। महिला कोच में पुरुष यात्री नहीं बैठ सकते हैं। यह अपराध है। जिसके चलते दोनों पुरुष यात्रियों को पकड़ लिया गया। उन्हें आरपीएफ चौकी लाया गया। दोनों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों का चालान कर दिया गया है।

चौकी प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि इस समय यात्रा सीजन पूरे चरम पर है। ट्रेनों में अत्याधिक भीड़ आ रही है। भीड़ का लाभ उठाकर असामाजिक तत्व गड़बड़ी कर सकते हैं। इस आशंका को देखते हुए ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चल रहा है।

यात्रियों को भी जहर खुरान गिरोह और झपटमारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। किसी भी अंजान व्यक्ति से कोई खाने पीने का सामान यात्री न लें। यह लोग जहर खुरान गिरोह के सदस्य भी हो सकते हैं। यात्रियों को बताया जा रहा है कि अपने बारे में किसी भी अंजान व्यक्ति को कोई भी जानकारी न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version