Crime
मुख्यमंत्री धामी के नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत कोटद्वार में दो तस्कर गिरफ्तार !
कोटद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद में मादक पदार्थों की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमों को विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को नशीले पदार्थों के अवैध क्रय-विक्रय को रोकने के लिए चैकिंग अभियान तेज करने की हिदायत दी है।
इसी कड़ी में, 6 नवंबर 2024 को कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम और सीआईयू टीम द्वारा रात्रि में किए गए चैकिंग अभियान के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने BEL रोड के पास मोनिश और उमेश कुमार नामक दो व्यक्तियों को 70.5 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20/60 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई न केवल मादक पदार्थों के व्यापार पर रोक लगाने में मदद करेगी, बल्कि प्रदेश को नशामुक्त बनाने के मुख्यमंत्री के लक्ष्य को भी बढ़ावा देगी।
#Drugtrafficking, #Charasseizure, #NDPSAct, #UttarakhandPolice, #Antinarcoticscampaign