Dehradun
Vikasnagar : बुजुर्ग से लूटपाट करने वाले दो युवक गिरफ्तार, नशे के लिए करते थे स्नेचिंग
विकासनगर : बुजुर्ग से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को विकासनगर पुलिस ने गरफ्तार कर लिया है। चार नवंबर को बुजुर्ग अपने गावं से विकासनगर मण्डी में अदरक बेचने आए थे। वापस जाते समय विकासनगर पेट्रोल पंप वाली गली में दो युवक उनकी जेब से पैसे छीन कर मौके से फरार हो गए ।
बुजुर्ग से लूटपाट करने वाले दो युवक गिरफ्तार
पांच नवंबर को भगत सिंह निवासी ग्राम उभरेऊ, थाना कालसी, जिला देहरादून ने थाना विकासनगर पर शिकायत दर्ज करायी कि चार नवंबर को दो युवकों द्वारा उनसे विकासनगर पेट्रोल पंप वाली गली में लूट पाट की गई। इसके बाद जवाबी करवाई में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया है ।

दोनों आरोपी निकले सगे भाई
आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय सोहेल पुत्र सईद उर्फ लाखन और 19 वर्षीय आवेश पुत्र सईद उर्फ लाखन के रूप में की गई है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को बकरी फार्म विकासनगर से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में छीनी गई नगदी, वादी का आधार कार्ड व पर्स बरामद हुआ।
नशे के लिए करते थे लूटपाट
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वो दोनो सगे भाई हैं। नशे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा बाजार में महिला, वृद्धों और भोले-भाले लोगों की रैकी कर मौका मिलने पर उनके साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।