Accident

नैनीताल में टूटा पहाड़ क्षेत्र की खाई में गिरकर दो युवक घायल, पुलिस और एसडीआरएफ ने किया रैस्क्यू !

Published

on

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित टूटा पहाड़ क्षेत्र में एक दुर्घटना में दो युवक गहरी खाई में गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को पुलिस और अग्निशमन कर्मचारियों की टीम ने कठिन परिस्थितियों में रैस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया।

घटना तल्लीताल के टूटा पहाड़ नामक स्थल की है, जहां टैक्सी स्टैंड के पास बने पैराफिट पर बैठकर दो युवक मौज मस्ती कर रहे थे। अचानक, दोनों अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गए।

जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय सचिन सिंह कुंवर, जो टनकपुर के निवासी हैं, और 40 वर्षीय जगत सिंह, जो नैनीताल के निवासी हैं, पैराफिट पर बैठे थे, जब यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद तल्लीताल पुलिस और एस.डी.आर.एफ. की टीम मौके पर पहुंची और लंबी जद्दोजहद के बाद दोनों घायल व्यक्तियों को स्ट्रेचर पर लाकर सड़क तक पहुंचाया।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से बी.डी. पांडे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

#NainitalAccident, #RescueOperation, #TutaPahaad, #FallfromCliff, #InjuredYouth

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version