Accident
ऋषिकेश के निम बीच और सांई घाट पर नहाते समय दो युवक गंगा में बहे, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश।
ऋषिकेश – ऋषिकेश के निम बीच और सांई घाट पर नहाते समय दो युवक गंगा में बह गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने युवकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू शुरू किया।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश गंगा नदी में की जा रही है। सांई घाट पर डूबने वाले युवक का नाम निखिल निवासी भटिंडा है। जबकि निम बीच पर डूबने वाले युवक का नाम अक्षय निवासी करनाल बताया जा रहा है l