Uttarakhand

धामी कैबिनेट बैठक में यूसीसी पर नही हुई चर्चा, 18 में से 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर।

Published

on

देहरादून – यूसीसी को लेकर उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यूसीसी का ड्राफ्ट रिपोर्ट पेश नहीं हुआ। संभावनायें जताई जा रही थी कि आज कैबिनेट में ड्राफ्ट रिपोर्ट पेश होगी। अब यूसीसी को लेकर 6 फरवरी को कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा।

बैठक में 18 प्रस्ताव आए, जिसमें से16 पास किए गए।

स्थानीय फसल प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत कलस्टर में समूहों के माध्यम से परंपरागत फसलों के सत्यापित बीज का उत्पादन एवं वितरण के संबंध में

उत्तराखंड घुड़सवार पुलिस सेवा संसोधन नियमावली 2024 को मंजूरी

उत्तराखंड अधीनस्थ सिविल न्यायालय लिपिक वर्गीय सेवा नियमावली 2007 में संसोधन

जनपद चंपावत के तहसील पाटी को नगर पंचायत बनाये जाने का निर्णय

नगर पालिका खटीमा के सीमा विस्तार का निर्णय

Advertisement

ग्रामीण पेयजल योजना संचालन एवं रख रखाव नियमावली 2024 को मंजूरी

उत्तराखंड ऑन डिमांड ठेका गाडी द्वारा परिवहन संसोधन नियमावली 2024

मंडी परिषद की निर्धारित लागत सीमा में बढ़ोतरी को मंजूरी

सहसपुर स्किल हब में 5 सेक्टर की ट्रेनिंग को मंजूरी बाजपुर आईटीआई बनेगा सेंटर आफ एक्सीलेंस

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का 22 व प्रतिवेदन सदन में रखने को मंजूरी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 2018-19 से 2022-23 तक के प्रतिवेदन सदन में रखने को मंजूरी

इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट को लेकर जो भी औपचारिकतायें हैं राज्य सरकार उसको तेजी से पूरा कर रही है। विधानसभा के इस विशेष सत्र में हम यूसीसी को लेकर आयेंगे। हम यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट  का परीक्षण कर रहे हैं। उसके बाद हम एक कैबिनेट बैठक और करेंगे। उस बैठक में हम यूसीसी का ड्राफ्ट लायेंगे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version