उधम सिंह नगर: हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों को बाइक सवार ने किच्छा कोतवाली क्षेत्र में टक्कर मार दी, जिससे एक कांवड़िया घायल हो गया और कांवड़ खंडित हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 74 (एनएच 74) को दोनों ओर से जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई घंटे की बातचीत के बाद कांवड़ियों ने जाम खोल दिया।
घटना किच्छा कोतवाली क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास स्थित पेट्रोल पंप के निकट हुई। पीलीभीत जिले के गाबिया निवासी उत्तम भोले, जो कांवड़ यात्रा में शामिल थे, घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। बाइक सवार की टक्कर से कांवड़ भी खंडित हो गई।
घटना के बाद, कांवड़ियों ने नाराज होकर एनएच 74 को जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हो गया। जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव और कोतवाल धीरेन्द्र कुमार समेत प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद कांवड़ियों ने जाम खोल दिया और आगे की यात्रा जारी रखी।
एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहा था, इसी दौरान बाइक सवार ने टक्कर मारी। पुलिस ने बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया और बाइक को जब्त कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों से बातचीत करने के बाद हाईवे को खोल दिया गया और स्थिति सामान्य हो गई।
घायल कांवड़िया ने बताया कि वह हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे, तभी किच्छा में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। उन्होंने यह भी बताया कि यूपी सरकार ने कांवड़ियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था की है, लेकिन उत्तराखंड में कांवड़ियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
#UdhamsinghNagar #KavadYatra #Bikecollision #Trafficjam #NH74