Crime
ऊधम सिंह नगर पुलिस ने नशे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 32 लाख की स्मैक बरामद….
ऊधम सिंह नगर : एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और रुद्रपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 104.95 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई स्मैक की कीमत लगभग 32 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तस्कर के पास से यह स्मैक नशे के कारोबार में इस्तेमाल होने वाली एक बड़ी मात्रा थी। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस का मानना है कि यह कार्रवाई इलाके में नशे की तस्करी पर एक कड़ा प्रहार साबित होगी और इससे तस्करों के नेटवर्क को नुकसान होगा।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की लड़ाई जारी रहेगी और ऐसे तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाइयों से न केवल नशे के कारोबार में कमी आएगी, बल्कि आम जनता को भी सुरक्षा का अहसास होगा।