Crime
उधम सिंह नगर: चलते टेम्पो में महिला से सामूहिक दुष्कर्म और लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार…
गदरपुर: उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र में महिला के साथ चलते टेम्पो में सामूहिक दुष्कर्म और लूट की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने टेम्पो चालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से वारदात में प्रयुक्त टेम्पो, लूटी गई नकदी, चांदी की पायल और महिला के दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता महिला 16 अप्रैल को अपने मायके दिल्ली से गदरपुर स्थित घर लौट रही थी। 17 अप्रैल की सुबह लगभग चार बजे वह काशीपुर रेलवे स्टेशन पर उतरी और वहां से गदरपुर के लिए एक टेम्पो में सवार हुई। टेम्पो में पहले से 4-5 सवारी मौजूद थीं, जिनमें से दो महिलाएं कुछ दूर जाकर उतर गईं। इसके बाद पीछे बैठे दो युवक महिला से अश्लील हरकतें करने लगे।
महिला द्वारा टेम्पो रुकवाने की कोशिश करने पर चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। सुल्तानपुर पट्टी पार करते ही टेम्पो के पर्दे गिरा दिए गए और म्यूजिक सिस्टम की आवाज तेज कर दी गई। इसके बाद पीछे बैठे दोनों युवकों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने महिला से ₹10,000 नकद, चांदी की पायल और पहचान संबंधी दस्तावेज भी लूट लिए। वारदात के बाद महिला को जान से मारने की धमकी देकर मसीत के पास हाइवे किनारे फेंक दिया गया।
घटना से आहत महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मानसिक रूप से आहत परिवार ने तहरीर देने में कुछ समय लिया। 24 अप्रैल को पीड़िता के बेटे द्वारा दी गई तहरीर पर गदरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से टेम्पो को चिह्नित किया और मुखबिरों को सक्रिय किया। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज के ग्राम अलखदेवी मार्ग से तीनों आरोपी—गौरव रावत (निवासी मजराशिला), अमित गुप्ता (निवासी ब्लॉक मोड़), और विक्की (वार्ड नंबर 4, इंटर कॉलेज के पीछे)—को टेम्पो सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
#GangRape #TempoDriver #LootandAssault #WomanPassenger #PoliceArrest