Udham Singh Nagar

UDHAMSINGH NAGAR: विधायक तिलकराज बेहड़ ने स्मार्ट मीटर की शव निकाली यात्रा, सरकार को दी सख्त चेतावनी !

Published

on

किच्छा/ऊधम सिंह नगर : स्मार्ट मीटर को लेकर किच्छा में विरोध का माहौल और भी तगड़ा हो गया है। सोमवार को इंदिरा गांधी मैदान में विधायक तिलकराज बेहड़ के आह्वान पर भारी जन सैलाब उमड़ा। इस दौरान विधायक ने स्मार्ट मीटर को गरीबों का खून चूसने वाला बताते हुए कहा कि वह किसी भी कीमत पर गरीबों के घरों पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे।

विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि यह मीटर आम आदमी के लिए महंगी बिजली का कारण बनेगा और गरीबों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भारी पड़ने वाला है। उन्होंने ये भी कहा कि उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक स्मार्ट मीटर की व्यवस्था को खत्म नहीं किया जाता।

इसके बाद, भारी जनसमूह के साथ स्मार्ट मीटर की शव यात्रा निकाली गई। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्मशान घाट पहुंची, जहां पर स्मार्ट मीटर का प्रतीकात्मक संस्कार किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग शामिल थे और उनकी आवाज सरकार के खिलाफ उठाई गई।

विधायक बेहड़ ने जनता से कहा कि वे इस मुद्दे पर लड़ाई को और तेज करेंगे और कोई भी कदम तब तक नहीं उठाने देंगे, जो गरीबों के खिलाफ हो।

#SmartMeterProtest #TilkarajBhed #PublicRally #DeathMarch #GovernmentWarning

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version