Dehradun
समान नागरिक सहिंता: ड्राफ्ट हुआ तैयार; कमेटी 2 फरवरी को धामी सरकार को सौपेंगी रिपोर्ट।
देहरादून – उत्तराखंड में समान नागरिक सहिंता का ड्राफ्ट बनकर तैयार हो चुका है जिसको कमेटी 2 फरवरी को प्रदेश सरकार को सौंप देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी 2 फरवरी को समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए बनाई गई कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपेंगी।
इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विट कर दी है और कहा कि नरेंद्र मोदी ‘एक भारत,श्रेष्ठ भारत’ के विजन और चुनाव से पूर्व उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के समक्ष रखे गए संकल्प एवं उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हमारी सरकार प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है।
यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए बनी कमेटी 2 फरवरी को अपना ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी और हम आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू करेंगे।