Crime
वर्दीधारी पुलिसकर्मी ने साइबर कैफे वालों से की ठगी, लाखों रूपये का लगाया चूना !
हरिद्वार: उत्तराखंड में एक अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी ने साइबर कैफे के संचालकों से भारी रकम की ठगी की। यह घटना हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में हुई, जहां एक पुलिसकर्मी ने अपने वर्दी का दुरुपयोग कर साइबर कैफे चलाने वाले दो युवकों से 1 लाख 12 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।
मामला इस प्रकार है कि गौतम और सद्दाम नामक युवकों द्वारा चलाए जा रहे साइबर कैफे में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचा। उसने अपना नाम जॉनी बताया और साइबर कैफे संचालकों से 75,000 और 37,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा। पुलिसकर्मी द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट नंबर पर पैसे ट्रांसफर करवा लेने के बाद, जब संचालकों ने कैश की मांग की, तो आरोपी ने वर्दी का रौब दिखाते हुए गाली-गलौच करना शुरू कर दिया।
इस दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिसकर्मी से पैसे वापस करने की मांग करने लगे, लेकिन वह वर्दीधारी पुलिसकर्मी पैसे देने से इनकार करता रहा। इसके बाद, लोगों ने पुलिस को सूचित किया और आरोपी को पकड़कर थाना भेजा गया।
थाना सिडकुल के प्रभारी, मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी देहरादून की पुलिस लाइन में पोस्टेड है और उसके खिलाफ पहले से ही देहरादून जिले में ठगी के दो मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल, साइबर कैफे संचालकों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
#PoliceOfficerFraud, #CyberCafeScam, #HaridwarFraudCase, #OnlineMoneyTransferFraud, #DehradunPoliceOfficerArrested