रूडकी – रुड़की में एक रिटायर्ड शिक्षक के घर के बाहर बाइक सवार तीन युवक ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। फिलहाल अभी आरोपियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लगा है।
बता दें कि रुड़की के शास्त्री नगर स्थित गली नंबर 8 में बृजेश पाल जो कि रिटायर्ड शिक्षक हैं उनका आवास है। बताया गया है कि शाम करीब साढ़े तीन बजे एक बाइक पर सवार तीन युवक उनके घर के पास आए और घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गए। बृजेश पाल के पुत्र के अनुसार बाईक सवारों ने छह राउंड फायरिंग की है। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है आखिर उनके घर पर फायरिंग क्यों की गई है इसका कोई कारण पता नही लग पा रहा है। वहीं फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पुलिस को दी गई सूचना के बाद गंग नहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शिक्षक एवं उनके परिवार से जानकारी ली। इसके साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की।
वही कुछ पुलिस कर्मचारी सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में लगे हैं। इसके साथ ही चेकिंग अभियान चलाया गया है। वही सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा रिटायर्ड शिक्षक के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शिक्षा नगरी रुड़की में बढ़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जो भी संदिग्ध वाहन मिलता है उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।