Crime

मेरठ के सौरभ हत्याकांड से उलट: रोहतक में पत्नी के प्रेमी को बेरहमी से पीटकर जिंदा दफनाया…

Published

on

रोहतक: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद एक के बाद एक कई ऐसी बर्बर हत्याएं सामने आ चुकी हैं। अब हरियाणा के रोहतक में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने पति की नहीं बल्कि एक पति ने बीवी के प्रेमी को दिल दहलाने वाली मौत दी है। हत्यारोपी ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा फिर उसे गड्ढे में जिंदा दफना दिया। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है।

बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपिस्ट जगदीप हत्याकांड का खुलासा गांव में शुरू हुई महज एक चर्चा के चलते हो सका। दरअसल, पैंतावास गांव में करीब 20 दिन पहले कहीं से चर्चा उठी कि रोहतक के किसी युवक को अगवा कर जिंदा दफन किया गया है। यह बात एक ग्रामीण ने फोन कर पुलिस को बता दी। इसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

एएसपी वाईवीआर शशी शेखर ने मंगलवार को जगदीप हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि कुछ दिन पहले सीआईए- 1 के एएसआई विनोद कुमार के पास सूचना आई कि रोहतक से एक युवक का अपहरण किया गया है। इसके बाद सीआईए प्रभारी कुलदीप कादियान ने टीम के साथ जिलेभर में अपहरण की घटनाओं की जानकारी जुटाई। लेकिन, कोई सूचना पुष्ट नहीं हो पाई।
दो दिन बाद एक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि करीब ढाई माह पहले रोहतक से अगवा एक युवक की हत्या कर उसका शव चरखी दादरी जिले के पैंतावास गांव में दबाया गया है। इसके बाद सीआईए ने ढाई माह पहले लापता लोगों की कुंडली खंगालनी शुरू की तो जगदीप के बारे में पता चला।
इसके बाद टीम ने जगदीप के ताऊ ईश्वर और बीएमयू से जानकारी जुटाई। पुलिस वहां भी गई, जहां जगदीप रहता था। जगदीप के मकान में आने जाने वाले लोगों और रिश्तेदारों से सूचना जुटाई गई तो पैंतावास गांव तक कड़ी जुड़ती चली गई।
एएसपी वाईवीआर शशी शेखर ने बताया पैंतावास गांव के राजकरण पर पुलिस को संदेह था। इसके बाद उस पर नजर रखनी शुरू की गई। हालांकि भनक लगते ही राजकरण और अमित भाग गए, लेकिन हरदीप उनके हत्थे चढ़ गया। हरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जगदीप से मारपीट की बात कबूली और कहा वह मारपीट के बाद गांव के बाहर ही उनको छोड़कर चला गया था।
इसके बाद राजकरण ने धर्मपाल को बुलाया था। धर्मपाल का नाम सामने आया तो पुलिस ने उसे तत्काल उठा लिया। धर्मपाल अधेड़ व्यक्ति है और मोबाइल का कम प्रयोग करता है। उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
एएसपी ने बताया कि राजकरण मुख्य आरोपी है। उसे अपनी पत्नी और जगदीप की दोस्ती की भनक लग गई थी। इसके बाद उसने जगदीप की हत्या की साजिश रची। योजना के तहत उसने गांव के धर्मपाल और प्रदीप से नल लगवाने का बहाना बनाकर बाबा कालू वाला डेरे के पास गड्ढ़ा खुदवाया। 24 दिसंबर को राजकरण गांव के अमित और हरदीप के साथ रोहतक की जनता कॉलोनी पहुंचा और शाम 8 बजे जगदीप का अपहरण कर लिया। अगवा करने के बाद कार में जगदीप के हाथ बांधे और गांव के जंगल तक बुरी तरह पीटते हुए ले गए।

एएसपी ने बताया गांव में पहुंचने के बाद भी जगदीप की बुरी तरह पिटाई की गई। इस दौरान हरदीप ने हत्या कर शव दबाने से इन्कार कर दिया तो राजकरण ने गांव के धर्मपाल को बुलाया। हालांकि जब तक वह आया तब तक राजकरण की पिटाई से जगदीप निढाल हो चुका था। धर्मपाल के आने के बाद राजकरण और अमित ने जगदीप को जिंदा ही गड्ढे में दबा दिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#Murder #Rohtak #Loveaffair #Grave #Abduction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version