Dehradun

उपनल कर्मियों का सचिवालय कूच, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका, हुई धक्का-मुक्की l

Published

on

देहरादून: प्रदेशभर से बड़ी संख्या में उपनल कर्मचारियों ने आज सचिवालय कूच की योजना बनाई, लेकिन पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इस पर कर्मचारी सुभाष रोड पर ही बैठ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन में राज्य निगम कर्मचारी महासंघ और हाईड्रो इलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन ने भी अपना समर्थन जताया।

उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल ने कहा कि हाईकोर्ट ने 2018 में उपनल कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतन देने और उनके नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दाखिल कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की याचिका खारिज कर दी, लेकिन इसके बावजूद सरकार अब तक हाईकोर्ट के फैसले पर अमल करने में असफल रही है।

प्रदेशभर में उपनल कर्मचारियों में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी है। गोदियाल ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रही है और उनके अधिकारों का उल्लंघन कर रही है। इस बीच, भगवानपुर की विधायक ममता राकेश ने भी उपनल कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया है और राज्य सरकार से फैसले को लागू करने की अपील की है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनके अधिकारों की रक्षा नहीं की जाती और हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

 

 

 

Advertisement

 

#UPNLEmployees, #SecretariatMarch, #PoliceBarricades, #ProtestClash, #EmployeeDemands, #dehradun, #uttarakhand 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version