big news

गौ-वंश के अवशेष मिलने से हल्द्वानी में बवाल, हालात काबू में लाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Published

on

हल्द्वानी : रविवार देर रात हल्द्वानी की सड़कों पर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। इलाके में उस वक़्त सनसनी मच गई जब लोगों को हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित उजाला नगर आबादी क्षेत्र में गोमांश के अवशेष मिलने की सूचना मिली। देखते ही देखते सड़कें भीड़ से जाम हो गई कई हिन्दूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर उग्र विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया।

रविवार देर रात सुलगती रही हल्द्वानी की सड़कें

रविवार देर रात हल्द्वानी स्थित बरेली रोड़ पर उजाला नगर में स्थानीय लोगो को गोमांश के अवशेष देखने को मिले जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। कई हिन्दूवादी संगठनों समेत स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। भीड़ को आक्रोशित देख जब पुलिस ने जब मोर्चा संभाला तो उन्हें स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज करनी पड़ी।

police

सीसीटीवी फुटेज में कुत्ता मांस के टुकड़े को लाता दिखा

वहीं सीसीटीवी फुटेज में एक कुत्ता मांस के टुकड़े को लाता हुआ दिखाई दिया। हालांकि हिंदूवादी संगठन ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए जांच की मांग की। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ अराजकतत्वों द्वारा एक होटल और कार पथराव किया गया। हंगामा इतना बढ़ गया था कि आस-पास के लोगों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ी।

विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

भीड़ ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। कई हिंदूवादी संगठन आक्रोशित नजर आए। हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। भीड़ में शामिल कुछ अराजक तत्व उग्र होने लगे तो पुलिस को स्थिति काबू में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर किया जा सका। तोड़-फोड़ कर रहे कुछ लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया।

देर रात से ही पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था तेज

मामला काबू आने के बाद से पूरे शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था तेज की गई, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिससे घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा सके। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में कुछ संदिग्धों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस मामले की पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच कर रही है। जल्द ही पूरी घटना के पीछे के दोषियों का पर्दाफाश किया जायेगा। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात हैं और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version