Job

UPTET 2025: अगले साल जनवरी में होगी परीक्षा, UP TGT-PGT की तारीखें भी घोषित

Published

on

UPTET 2025 – उत्तर प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी घोषणा की है। आयोग ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2025) की तारीखें जारी कर दी हैं।

आयोग की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, UPTET परीक्षा अब 29 और 30 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा से जुड़ी अधिसूचना और आवेदन पत्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही परीक्षा और भर्ती प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाएगा।

टीजीटी-पीजीटी परीक्षा की भी तारीखें घोषित
केवल UPTET ही नहीं, आयोग ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) परीक्षाओं की तारीखें भी घोषित कर दी हैं। नोटिस के अनुसार, TGT परीक्षा 18 और 19 दिसंबर, 2025 को होगी, जबकि PGT परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर, 2025 को आयोजित की जाएगी।

क्या रहेगा UPTET 2025 का पैटर्न?
यूपीटेट में इस बार भी दो पेपर होंगे।

पेपर 1: कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए

पेपर 2: कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए

परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा 1, भाषा 2 और अंक शास्त्र जैसे विषय शामिल होंगे। पेपर 1 में अभ्यर्थियों को पर्यावरण अध्ययन (ईवीएस) भी पढ़ना होगा, जबकि पेपर 2 के उम्मीदवार गणित एवं विज्ञान या सामाजिक अध्ययन में से किसी एक का विकल्प चुन सकेंगे।

कैसे जारी होगा परिणाम?
परीक्षा के बाद सबसे पहले प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। इस पर अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। अंतिम उत्तर कुंजी आपत्तियों के निस्तारण के बाद जारी होगी, और यही अंतिम परिणाम का आधार बनेगी।

कहां देखें अपडेट?
परीक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version