हल्द्वानी: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत इस बार कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चों की आयु छह वर्ष होनी चाहिए। पिछले वर्ष कुछ छूट दी गई थी, लेकिन अब कक्षा एक के लिए छह वर्ष की आयु अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही, नर्सरी में प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र तीन वर्ष की होनी चाहिए।
शहर के निजी स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन कई अभिभावक नियमों की जानकारी न होने के कारण परेशान हो रहे हैं। कुछ अभिभावक अपने ढाई साल के बच्चों को नर्सरी में दाखिल कराना चाहते हैं, जबकि स्कूल संचालक कुछ बच्चों को झांसे में लेकर फीस वसूल रहे हैं। यदि ऐसे बच्चे को प्रवेश दिया जाता है तो उनकी उम्र कक्षा एक में जाने तक छह वर्ष नहीं होगी, जिससे न सिर्फ उनका साल खराब हो सकता है, बल्कि अभिभावकों को अतिरिक्त फीस भी चुकानी पड़ सकती है।
#Class1admission #Sixyearsagerequirement #NationalEducationPolicy #Privateschooladmissions #Ageeligibilityforschooling