Udham Singh Nagar
UTTARAKHAND: 17वां कृषि विज्ञान सम्मेलन; 20 से 22 फरवरी तक पंतनगर में, देश-विदेश के वैज्ञानिकों की होगी भागीदारी…
रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 20 से 22 फरवरी तक 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश और विदेश से लगभग 350 वैज्ञानिक और कृषि संबंधित संस्थाओं के अधिकारी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में देश भर के प्रगतिशील किसान भी भाग लेंगे, और इसमें 10 अलग-अलग सेशन होंगे जिनमें विभिन्न कृषि विषयों पर चर्चा की जाएगी।
इस आयोजन के लिए विश्वविद्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर दो साल में होने वाला यह सम्मेलन इस बार बड़ी संख्या में डेलीगेट्स को आकर्षित करेगा, जिनमें लगभग 3500 लोग शामिल होंगे। अब तक 1500 लोग अपने रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। सम्मेलन में खेती के सुधार, नए कृषि विधियों, और पहाड़ी क्षेत्रों में कृषि की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।
एक विशेष सेशन पहाड़ी क्षेत्रों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यपाल के निर्देशन में उत्तराखंड में मौन पालन पर चर्चा होगी। इसके साथ ही, पहाड़ी जनपदों के किसान वैज्ञानिकों से कृषि संबंधित समस्याओं पर सवाल पूछ सकते हैं, जिसके लिए ट्रांसलेटर की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसान अपनी भाषा में सवाल पूछ सकें।
सम्मेलन का उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिकॉर्डिंग की गई स्पीच भी दिखाई जाएगी। संभावना है कि 21 फरवरी को मुख्यमंत्री इस सम्मेलन में भाग लें। सम्मेलन का समापन कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया जाएगा।
#AgriculturalScienceConference #PantnagarUniversity #DelegatesParticipation #FarmingInnovation #UttarakhandAgriculture